MP Exit Poll 2023: भोपाल। एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है, उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है। आज रात 11 बजे कांग्रेस दिग्गजों की बीच बैठक होगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव,अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल बैठक में शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस दिग्गजों के बीच बैठक होगी।
read more: IBC24 Election Contest: MP-CG के चुनाव से जुड़े सवाल का दें जवाब। जीते लाखों के इनाम। सवाल नंबर-3
आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के लिए सभी एक्जिट पोल गलत साबित होंगे और कांग्रेस मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने अपने इस पोस्ट को मध्यप्रदेश की जमीनी हकीकत बताया है।
वहीं सीएम कमलनाथ ने भी कहा था कि “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं। भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए। यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। हम सब जीत के लिए तैयार हैं। हम सब एकजुट हैं। आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से मुलाकात की, इजराइल-हमास संघर्ष पर हुई चर्चा