भोपाल: Congress Ghoshna Patra 2023 MP PDF विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कल 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और बचे हुए सीट के लिए जल्द उम्मीदवारों घोषित किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान के बाद अब लोग ये जानने को आतुर हैं कि घोषणा पत्र कब जारी किया जाएगा? कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या क्या वादे होंगे? तो चलिए आपके सभी सवालों का हम जवाब दे देते हैं।
Congress Ghoshna Patra 2023 MP PDF मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर जारी 12 गारंटियों की सूची में किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ के साथ-साथ पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण, स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने समेत कई वादे किए गए हैं। इसके साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने के वादे को भी गारंटियों में शामिल किया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी थी। हालांकि, बीच में कुछ और गारंटियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने 11 गारंटियों का जिक्र किया था, लेकिन अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 12 गारंटियों की झड़ी लगा दी है। अब देखना होगा की इन 12 गारंटियों से कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा होता है।