Chhindwara Assembly Election 2023: बेटे और बहु के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे कमल नाथ, अपने मताधिकार का किया प्रयोग

Kamalnath And Nakulnath Cast Their Vote कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ सांसद नकुलनाथ पुत्रवधू प्रिया नाथ ने किया मतदान

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 08:15 AM IST

Kamalnath And Nakulnath Cast Their Vote: छिंदवाड़ा। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।

Kamalnath And Nakulnath Cast Their Vote: इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने भी अपने मताधिकारी का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अहूती दी। वोट देने के लिए कमल नाथ अपने पुत्र और छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद नकुल नाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ के साथ वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद बाद तीनों ने बाहर आकर अपना फोटो खिचवाया।

Kamalnath And Nakulnath Cast Their Vote: मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 हैइनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur Assembly Election 2023: लोकतंत्र का महापर्व आज, जानें कहां कौन से प्रत्याशी कहां करेंगे अपने मताधिकारी का प्रयोग

ये भी पढ़ें- Shivpuri Assembly Election 2023: यशोधरा राजे सिंधिया ने डाला वोट, एमपी में बीजेपी की जीत को लेकर टिप्पणी करने से किया मना

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें