CM Shivraj Video: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
CM Shivraj Video: एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी। इसी बीच फैसले आना शुरू हो गए है। जनता का झुकाव इस बार फिर बीजेपी की ओर है।
CM Shivraj Video: इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जनता का आभार जताया है। इस वीडियो में सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के मेरे मित्रों, पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था। आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे…मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
ये भी पढ़ें- Dimani Election Result 2023: भारी उतार चढ़ाव के बाद आखिर जीत ही गए मोदी के मंत्री, इतने वोटों से जीते
ये भी पढ़ें- Dimani Election Result 2023: मोदी के मंत्री का देखिए रिजल्ट, जानिए 11वें राउंड के बाद दिमनी विधानसभा में कौन मजबूत
सोशल मीडिया के मेरे मित्रों,
पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था।
आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे…
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि… pic.twitter.com/411uSTQjba— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023