भोपाल: Clash Between Two Congress leader इधर मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं की जमकर क्लास ली जा रही है। एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह MP के दौरे पर संभागवार बैठक लेकर सबकी पेशी करा रहे हैं, क्लास ले रहे हैं। तो वहीं आज अचानक ही दिल्ली तलब किए गए हैं कमलनाथ और दिग्विजय। तो इन नेताओं की अचानक दिल्ली दौड़ और दिल्ली से आकर अमित शाह की MP स्पेशल क्लास ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए।
Clash Between Two Congress leader मध्य प्रदेश में नामांकन का दौर खत्म होते ही वोटिंग का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। अब चुनाव के लिए सिर्फ 18 दिन बचे हैं। सत्ताधारी बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां पूरी जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं और स्टार प्रचारक भी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। हाईकमान इस पर पैनी निगाह रख रहा है। बीजेपी का चुनावी मोर्चा तो खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाले हुए हैं। तीन दिन के अपने MP दौरे पर अमित शाह ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। संभागवार समीक्षा कर रहे हैं और चुनावी रणनीति बना रहे हैं, रूठों को मना रहे हैं, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दे रहे हैं। तीखे तेवर के साथ गलतियों पर फटकार भी लगा रहे हैं। कोशिश यही कि चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सब कुछ ऑन ट्रैक हो जाए।
Read More: Earthquake in Haryana: एक बार फिर भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता…
यहां अमित शाह MP बीजेपी का मोर्चा संभाले हुए हैं, फटकार भी लगा रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अचानक ही पूर्व सीएम दिग्विजय और कमलनाथ के दिल्ली बुलावे से इन खबरों को और बल मिल गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो सीनियर लीडर्स से बीच तनातनी की खबरें हाईकमान तक भी पहुंची है। ऐसे में दिल्ली में होने वाली ये बैठक कहीं न कहीं इसी ओर इशारा कर रही है कि कांग्रेस हाईकमान चुनाव के ठीक पहले किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का भी दिल्ली जाना, इसे और भी पुख्ता करता है। हालांकि कांग्रेस नेता इसे रूटीन बैठक बता रहे हैं।
कांग्रेस नेता हर बार की तरह इस बार भी कह रहे हैं कि कांग्रेस में सब ऑल इज वेल है, जिसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज शायराना अंदाज में तंज कसा। तो एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली से आकर MP में ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं, जीत के मंत्र और तीखे तेवर दिखा रहे हैं। तो वहीं MP कांग्रेस के नेताओं का अचानक दिल्ली दौरा साफ बयां कर रहा है के दोनों ही दलों का शीर्ष नेतृत्व राज्य के नेताओं को टाइट कर रहा है और जरूरत पड़ने पर क्लास भी ले रहा है। ताकि चुनाव से पहले कोई भी चूक होने न पाए।