Priyanka Gandhi on Farmers In Chitrakoot: चित्रकूट। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दहलीज पर खड़ा हुआ है। मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम समय का वक्त बाकि है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहें है। रोजाना केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के तमाम सारे अधिकार प्रचार करने के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में जनसभा कर जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बना रहे है। साथ ही एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में आज सतना में बीजेपी की और से पीएम मोदी और कांग्रेस से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सतना के चित्रकूट में आमसभा करने पहुंची है।
Priyanka Gandhi Chitrakoot Full Speech: राजा और नेता के दिल में श्रद्धा होनी चाहिए जनता के उद्धार के लिए। आप लोग ये सारी चीजे सिर्फ टीवी पर देख रहे है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। आज भी आप जैसे लोग पानी की समस्या, और भी कई समस्याओं से जूझ रहे हो। जब आपको जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा हो तो आप थोड़ी श्रद्धा कम कर दो। उनके लिए श्रद्धा रखो जो आपकी मदद करें।
Priyanka Gandhi on Farmers In Chitrakoot: प्रियंका गांधी ने बताया कि एमपी के किसानों को अपनी मेहनत का उचित मुल्य तक सरकार नहीं देती है। यूरिया खरीदने के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। आज देश का किसान रोजाना का मात्र 27 रुपए कमा रहा है। प्याज ही 100 रुपए मिल रही है। एक दिन का खाना भी नहीं आता 27 रुपए में। बीजेपी महंगाई बढ़ा दी। सरकार किसानों का कर्जा माफ नहीं कर रही है लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रहे हो। उद्योगपति 16 हजार करोड़ एक दिन में कमा रहा है। ये मोदी और शिवराज का न्याय है।
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा गिफ्ट, मानदेय में हुई बंपर बढ़ोत्तरी, अधिसूचना जारी