Chief Electoral Officer Cast His Vote: भोपाल। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Chief Electoral Officer Cast His Vote: मतदान करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्मिता राजन के साथ आज भोपाल के चार इमली स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इसके बाद अनुपम राजन ने पत्नी के साथ बाहर आकर फोटो भी क्लिक करवाई।
Chief Electoral Officer Cast His Vote: मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है। इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Assembly Election 2023: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान, मतदाताओं से की वोट डालने की अपील