Amarwada BJP Candidate: अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है इससे पहले बीजेपी ने 2 लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में छिंजवाड़ा की अमरवाड़ा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। पार्टी ने अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें मोनिका बट्टी पूर्व विधायक और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता रहे स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। लेकिन चर्चा का विषय है रावण का मंदिर।
Amarwada BJP Candidate: आपको बता दें कि मनमोहन शाह बट्टी ने अपने गांव देवरी में रावण का यह मंदिर 2003 से 2008 के बीच बनवाया था। इस मंदिर में बकायदा रावण की दस सिर वाली मूर्ति की स्थापना भी की थी। इस मंदिर को मनमोहन शाह बट्टी ने विधायक रहते हुए बनवाया था। मोनिका बट्टी भी गोंडवाना पार्टी की ही नेता रही हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी बना लिया है। हालांकि इसके बाद से ही अमरवाड़ा में मोनिका बट्टी का विरोध हो रहा है।
Amarwada BJP Candidate: बीजेपी के नेता मनमोहन शाह बट्टी को सनातन विरोधी बताकर उनकी बेटी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। मनमोहन शाह बट्टी बीते विधानसभा चुनाव में गोंडवाना पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दूसरे स्थान पर थे और बीजेपी तीसरे स्थान पर थी, साल 2020 में मनमोहन शाह बट्टी के निधन के बाद से उनकी बेटी राजनीति में सक्रिय हुईं और इस बार बीजेपी की तरफ़ से मैदान में है।