BJP Candidate Second list : भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। तीन केंद्रीय मंत्री चार सांसदों को भाजपा ने टिकट दिया है, कैलाश विजयवर्गीय को फिर विधानसभा चुनाव में उतारकर बीजेपी ने चौका दिया है। मैहर से पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कट गया है। मैहर से नारायण त्रिपाठी के अलावा नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट कटा है। वहीं बीजेपी ने जहां कमलनाथ की सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है वहीं डॉ गोविंद सिंह के सामने बसपा से भाजपा में आए अमरीश शर्मा गुड्डू को लहार से मैदान में उतारा है।
इस बार के टिकट में यदि जातीय विश्लेषण देखा जाए तो… 8 ठाकुर, 7 ब्राह्मण, 2 बनिया, 6 अपिव, 14 रिजर्व को लोगों को टिकट दिया गया है। वहीं लैंगिक विश्लेषण करें तो 6 महिला, 33 पुरुष को टिकट दिया गया है। मौजूदा सांसदों में 7 जिनमें 3 केंद्रीय मंत्री, 1 पार्टी महासचिव, 1 पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एक 2009 में कांग्रेस से आयतित हैं।
इस प्रकार भाजपा ने एमपी में अब तक 78 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें 7 सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। इंदौर विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गीय के नाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
सांसदों को चुनाव में उतारकर महाकोशल की घेराबंदी की गई है। सबसे ज्यादा 4 BJP सांसद महाकोशल से चुनाव मैदान में हैं। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, निवास से फग्गनसिंह कुलस्ते और गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। बता दें कि 2018 में महाकोशल से कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली थी। 38 में से 24 सीटों पर कांग्रेस जीती थी। एक सीट पर कांग्रेस के बागी प्रत्याशी को जीत मिली थी। 2018 में बीजेपी महाकोशल की सिर्फ 13 सीटें जीती थी।
read more: ‘गारंटी’ में कितना दम..भरोसा या भरम? कार्यकर्ता महाकुंभ में PM मोदी ने दी गारंटी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक इमारती देवी को भी डबरा से टिकट दिया गया है। जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस सूची में कुल 3 केंद्रीय मंत्रियों और 6 सांसदों को टिकट दिया गया है।
भोपाल- बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी,
श्योपुर- दुर्गालाल विजय,
मुरैना- रघुराज कंसाना,
दिमनी- नरेन्द्र सिंह तोमर,
लहार- अमरीश शर्मा,
भितरवार- मोहन सिंह राठौर,
डबरा- इमरती देवी,
सेवढ़ा- प्रदीप अग्रवाल,
करैरा- रमेश खटीक,
राघोगढ़- हिरेन्द्र सिंह बंटी बना,
देवरी- बृजबिहारी पटेरिया,
राजनगर- अरविंद पटेरिया,
सतना- गणेश सिंह,
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी,
सीधी- रीति पाठक,
सिंहावल- विश्वामित्र पाठक,
कोतमा- दिलीप जायसवाल,
जबलपुर पश्चिम- राकेश सिंह,
डिंडोरी- पंकज टेकाम,
निवास- फग्गन सिंह कुलस्ते,
कटंगी- गौरव पारधी,
नरसिंहपुर- प्रहलाद पटेल,
गाडरवारा- उदयप्रताप सिंह,
जुन्नारदेव- नत्थन शाह,
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू,
परासिया- ज्योति डहेरिया,
घोंडाडोंगरी- गंगा बाई उइके,
उदयपुरा- नरेन्द्र शिवाजी पटेल,
खिलचीपुर- हजारी लाल दांगी,
आगर- मधु गेहलोत,
शाजापुर- अरुण भीमावत,
भीकनगांव- नंदा ब्राम्हमणे,
राजपुर- अंतर सिंह पटेल,
पानसेमल- श्याम बर्डे,
थांदला- कलसिंह भांवर,
गंधवानी- सरदार सिंह मेड़ा,
देपालपुर- मनोज पटेल,
इंदौर-1- कैलाश विजयवर्गीय,
नागदा-खाचरोद- तेजबहादुर सिंह,
सैलाना- संगीता चारेल,