PM Modi MP Tour Plan: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टियां लगातार रैलियां और सभाएं भी कर रही है। इतना ही नहीं जनता को रिझाने के लिए तमाम दावे और वादे भी कर रही है। इतर इसके पार्ची के तमाम सारे दिग्गज नेताओं का प्रदेश में लगातार दौरे जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी आगामी 12 दिन में 3 बार एमपी के दौरे पर आएंगे।
PM Modi MP Tour Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले के बीना रिफानयरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्राजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वहीं, मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आद्यगुरु शंकराचार्य की स्थापित हो रही प्रतिमा का अनावरण करने के साथ यहां बनने वाले अद्वैत लोक का शिलापूजन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आएंगे। इस दिन एमपी बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने की तैयारी है।