Shivraj cabinate expantion: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब डेढ़ महीने पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है। जिसके बाद 3 विधायकों को मंत्रि मंडल में जगह मिल गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आज ही शाम तक विभागों का भी बंटवार हो जाएगा। राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीनों विधायक गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल सिंह लोधी को गोपनियता और मंत्रिपद की शपथ दिलाई। इस दौरान गौरी शंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई तो राहुल लोधी को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई।
Shivraj cabinate expantion: तीन मंत्री के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में मंत्रियों का संख्या बढ़कर 34 हो गई है। चुनाव से 40 दिन पहले हुए शिवराज कैबिनेट विस्तार के कई मायने निकाले जा रहे है। जातिगत समिकरण को साधने के लिए मंत्रिमंडल में इन तीन सदस्यों को विधानसभा चुनाव के कुछ ही पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड को साधने के लिए अलग-अलग के प्रांत के मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। 40 दिन के कार्यकाल को लेकर मंत्रियों का कहना है कि चुनाव से पहले पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी को बखूवी से निभाएंगे और चुनाव से पहले 40 दिन का वक्त ही उनके काम करने के लिए काफी है।