Kamalnath on shivraj cabinet expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। जिसमें तीन मंत्रियों को जगह मिली है। चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए टीम शिवराज में महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी शामिल हो गए है। तो वहीं अब शिवराज कैबिनेट विस्तार को लेकर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
Kamalnath on shivraj cabinet expansion: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज मंत्रीमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए लिखा कि जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार!विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है। ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।
जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है।
ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 26, 2023
ये भी पढ़ें- नए महीने में बनने जा रहे बड़े राजयोग, शुक्र समेत ये 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, 4 राशियों के जातकों के खुल जाएंगे भाग्य