ओवेश अहमद शेख, बड़वानी:
Badwani Vidhansabha Chunav 2023: ज़िले में 17 नवम्बर की शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ मतदान के बाद प्रत्याशीयों के भाग्य का फ़ैसला अब EVM मशीन में क़ैद हो गया है। इन EVM मशीनों को बड़वानी एकलव्य विद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया है, लेकिन मतदान के बाद कांग्रेसियों को डर सता रहा है कि कहीं भाजपा EVM मशीनों के साथ कोई छेड़-छाड़ ना करें इसलिए कांग्रेसी अब अनुमति लेकर स्ट्रांग रूम के सामने चौकीदारी कर रहे हैं।
EVM मशीनों से हो सकती है छेड़खानी
बड़वानी से कांग्रेस प्रत्याशी राजन मंडलोई कहते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और हमें डर है कि कहीं EVM मशीनों से छेड़खानी न हो जाए क्योंकि EVM मशीनों से छिड़खानी संभव है और हमारी मेहनत में पानी न फिर जाए इसलिए हम स्ट्रांग रूम के बाहर मैदान में पहरा दे रहे हैं और जब भी मोदी जी जहां जाते हैं वहां BJP हारती है। बड़वानी में भी मोदी जी आए थे तो कुछ भी हो सकता है इसलिए हम हर तरह से सतर्कता बरतना चाहते हैं।
Badwani Vidhansabha Chunav 2023: वहीं सेंधवा विधानसभा से पहरा देने आए कांग्रेसी गौतम नामक व्यक्ति का कहना है कि हमें इस बात की चिंता है कि भाजपा की सरकार है और वो कहीं मशीनों के साथ छेड़-छाड़ न करें इसलिए हम स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। हम कुल 4 लोग हैं और बारी बारी से रात भर जागते हैं पहले दो लोग जागते हैं और दो सो जाते हैं कुछ दिन तक हम रहेंगे और फिर दूसरे लोग हमारे स्थान पर आ जाएंगे इस तरह से EVM मशीन का पहरा देंगे।