भोपाल। Rahul Gandhi Speech in Ashoknagar मध्यप्रदेश में इस समय लोकतंत्र का पर्व चल रहा है। यहां 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इसी क्रम में आज राहुल गांधी, पीएम मोदी और अमित शाह मध्यप्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के अशोकनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जिसके बाद जबलपुर का दौरा करेंगे।
Rahul Gandhi Speech in Ashoknagarअशोक नगर में राहुल गांधी ने चुनावी दौरान के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांघी ने भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कहा कि कुछ महीने पहले मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला। 4 हजार किलोमीटर भारत जोड़ों यात्रा में हम पैदल चले। बारिश से लेकर गर्मी तक और कश्मीर की बर्फो के बीच हम हिंदुस्तान को जोड़ने के लिए चला। रास्ते में मध्यप्रदेश से भी निकला। लाखों लोगों से मेरी बात चीत हुई किसानों से भी मिला। युवाओं से मिला माता बहनों से मिला और देश को गहराई से मैं देख पाया। उस यात्रा ने मुझे बदल दिया। एक दूसरी दृष्टी से मैं एक महान देश को देखा। मैं अपने आप से इस यात्रा को पूछ रहा था। पहला सवाल ये था कि ये करोड़ों लोगों का देश लाखों करोड़ों युवा है इतनी युवा है, इतनी शक्ति है। लेकिन इन युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिलता। जिन युवाओं से मैं पूछा क्या कर रहे हो? काम नहीं है बेरोजगार नहीं है। इंजनीयर बनना चाहता था। इंजीनियर की मैंने पढ़ाई की।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि ये एक दूसरे को धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं। राहुल ने कहा कि दो सरकारें चलती हैं एक गरीबों की मदद करती है एक बिजनेसमैन की मदद करती है। आपका पैसा मोदी जी अडानी को देते हैं और अडानी दुबई में जाकर बड़ा सा घर खरीद लेते हैं। जाति जनगणना इन सभी से निपटने का तरीका है, जिसे मैं एक्स-रे कहता हूं। जिस दिन जाति जनगणना होगी उस दिन मध्यप्रदेश के लोगों को पता चल जाएगा कि लोग बेरोजगार क्यों हैं। मैं मोदी जी से कहता हूं जाति जनगणना के लिए तो मोदी जी कहते हैं कि जात तो है ही नहीं। अपने आप को ओबीसी कहते हैं, लेकिन जब जाति जनगणना की बात होती है तो कहते हैं जाति तो एक ही है, गरीब हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। दो लाख रुपये तक का किसानों का कर्जा कांग्रेस सरकार माफ करेगी। यहां पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का दाम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सीधी के पेशाब कांड पर भी भाजपा को जमकर घेरा। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के करोड़ों के लेनदेन की बात भी की। राहुल गांधी ने कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाते हैं जनता से कहते हैं हिन्दी सीखो। आपको बच्चों को विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए अंग्रेजी की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी, दलित और आदिवासियों को जो मिलना चाहिए वो मिलेगा। मैंने जाति जनगणना कराने का मन बना लिया है।