MP Assembly Elections 2023: मुंगावली विधानसभा में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आम जन को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस एवं भाजपा पर जमकर जवानी हमला बोला। मुंगावली में आम सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम और हमारी पार्टी पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं मैंने कभी भी किसी पार्टी के साथ समझौता नहीं किया। पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश की सरकारों ने गरीब पिछड़ा और दलितों के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस एवं भाजपा की सरकारों ने आरक्षण को खत्म करने का काम किया है वहीं बड़े-बड़े पूंजी पतियों का साथ भी भाजपा कांग्रेस देती रही है।
कहा कांग्रेस की बातें भी हवा-हवाई है
जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया अगर किया तो सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हैं वहीं कांग्रेस की बातें भी हवा-हवाई है हाल ही में केंद्र द्वारा जो महिलाओं को 33% आरक्षण की बात कही गई है उसमें ऐसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई। वहीं मुस्लिम समाज सहित अल्पसंख्यक की हालत काफी खराब है। गरीब व्यक्ति की स्थिति काफी खराब और दयनीय बनी हुई है। वहीं वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा बनाई जा रही नीतियों के चलते आमजन परेशान हैं। गलत आर्थिक नीतियों के चलते महंगाई भी आसमान छू रही है हमने मांग की है कि पूंजी पतियों के विकास की जगह गरीब का विकास होना चाहिए।
बीएसपी अपने दम पर काम करती है
इसके साथ ही मायावती ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार भी काफी बढ़ रहा है मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। सभी विरोधी पार्टियां पूंजी पतियों की मदद से सत्ता में आती रही है इसलिए वह हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहती है। केवल बीएसपी पूरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धन्ना सेठों की मदद से नहीं बल्कि अपनी दम पर काम करती है क्योंकि इस पार्टी को खड़ा करने के लिए मेहनतकश कार्यकर्ता समर्पित रहता है। वहीं उन्होंने बीएसपी के लिए वोट की अपील भी लोगों से की।