Assembly Election Results 2023: नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है जबकि मेघालय में बीजेपी की मदद से सरकार बनना तय है। तीनों राज्यों में कमल खिलने के बाद अब बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं।
भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं। आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं: त्रिपुरा CM माणिक साहा
Assembly Election Results 2023: जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।
जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं: जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला #tripuraelections2023 pic.twitter.com/sqShIn7wAM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
प