पहली कैबिनेट बैठक में पूरा करेंगे ये 5 वादे, राहुल गांधी ने कहा जीत गई मोहब्बत

Karnataka Assembly result : राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थे। इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा।'

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 04:04 PM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 04:05 PM IST

Karnataka Assembly result : नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद राहुल गांधी ने दोपहर 3 बजे दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की । इस दौरान सबसे पहले तो उन्होंने कर्नाटक में मिली जीत के लिए लोगों को धन्यवाद जताया। वहीं, इसके बाद बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में मोहब्बत की जीत और नफरत की हार हुई है।

पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा, ‘हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े। हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी। कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हो गया, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। यह सबकी जीत है। यह कर्नाटक की जनता की जीत है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थे। इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा।’

बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक की जनता से पांच बड़े वादे किए थे। कांग्रेस ने कहा था कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी को रद्द कर राज्य शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा।

घोषणा पत्र में कहा गया था कि 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास किया जाएगा और सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए आरक्षण की अधिकतम सीमा 50% से बढ़ाकर 75% की जाएगी।

महिलाओं और बेरोगारों को मिलेगा भत्ता

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भत्ता

वहीं नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों को हर महीने 5000 रुपये विशेष भत्ता देने का ऐलान भी किया गया था। वहीं सत्ता में आने के एक साल के भीतर बीजेपी द्वारा पारित जनविरोधी कानून और सभी अन्यायपूर्ण कानूनों को रद्द करने की घोषणा भी की थी।

200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी

कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों को गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल देने की बात भी कही गई थी। अगले 5 सालों में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपये, फसल नुकसान की भरपाई के लिए 5000 करोड़ रुपये और नारियल किसानों और अन्य के लिए MSP सुनिश्चित करने का भी ऐलान किया था।

read more: छात्राओं को कमरे में बुलाकर प्राचार्य करता था अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

read more: Panchayat Season 3 की कहानी रिलीज होने से पहले हो गई लीक! राइटर ने ही बता दिया ‘फुलेरा’ में आगे क्या होगा