PM Modi taunts Sonia Gandhi : शिवमोगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘डरी हुई’ पार्टी कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए अपनी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को लेकर आई, क्योंकि उसका ‘झूठ’ काम नहीं आया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का नाम लिए बगैर मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘अब कांग्रेस इतनी डरी और सहमी हुई है कि जब उनका झूठ काम नहीं आया, तो जो लोग प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे थे, उन्हें यहां लाया जा रहा है। कांग्रेस ने हार की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालनी शुरू कर दी है।’’ कथित तौर पर स्वास्थ्य कारणों से 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से प्रचार और सार्वजनिक रैलियों से दूर रहने वाली सोनिया गांधी ने शनिवार को हुबली में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था।
read more : प्रदेश पर पड़ेगा तूफान का असर, छाएंगे बादल, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का जारी किया अलर्ट
PM Modi taunts Sonia Gandhi : प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को भी उसका ‘झूठ’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं। आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘झूठ फैलाने’ के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना ‘बड़ा गुब्बारा’ फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
read more : पंकज त्रिपाठी की चमकी किस्मत, हाथ लगी एक और धाकड़ फिल्म…
‘बजरंगबली की जय’ के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का लक्ष्य ‘भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण’ हो, वह कभी नौजवानों का भविष्य नहीं बना सकती। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, ‘‘आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो मुसीबतें झेलनी पड़ीं, आपका मोदी आपको ऐसी मुसीबतों से गुजरने नहीं देना चाहता है। आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो तकलीफें हुईं, उन्हें अब मोदी हटाना चाहता है, ताकि आप आगे बढ़ सकें।’’ कांग्रेस को ‘85 प्रतिशत कमीशन’ वाली पार्टी करार देते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह भाजपा की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय बना।