बेंगलुरु : Karnataka Election Result 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है, जबकि बीजेपी रेस से बाहर हो चुकी है।इस कड़ी में कर्नाटक के दिग्गजों में शुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भी अपनी सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है। प्रियांक खड़गे ने कर्नाटक के चुनावी रण में तीसरी बार जीत दर्ज की है। चित्तपुर (एससी) विधानसभा सीट हॉट सीट में एक थी, जहां प्रियांक खड़गे का मुकाबला बीजेपी के मणिकांत राठौड़ और जेडीएस के डॉ. सुभाषचंद्र राठौड़ से था।
Karnataka Election Result 2023 : हालांकि मतगणना के बाद प्रियांक जेडीएस और बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने ऐसे बढ़त बनाई कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रियांक खड़गे ने इससे पहले साल 2018 और 2013 का लगातार दो बार चुनाव जीता है। ऐसे में अब तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक प्रियांक खड़गे को कुल 81088 हजार वोट मिल हैं, जबकि बीजेपी के मणिकांत राठौड़ को 67450 वोट मिले। ऐसे में 13640 वोटों से प्रियांक ने जीत दर्ज की।
Karnataka Election Result 2023 : अपनी जीत पर कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरी बार मुझे चुनने के लिए मैं चित्तपुर की जनता का आभारी हूं। हम कर्नाटक के लोगों को एक स्थिर सरकार देंगे। इसी के साथ उन्होंने सीएम फेस के सवाल पर कहा कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करे।
#WATCH | I am grateful to the people of Chittapur for electing me for the third time. We will give the people of Karnataka a stable government. CM face will be decided by party high command: Priyank Kharge, Congress MLA pic.twitter.com/iFvwrbeU3q
— ANI (@ANI) May 13, 2023