Karnataka Election Result 2023: परिणाम सामने आने से पहले ही कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने पीएम पर गलत तरीके से प्रचार का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा की ‘बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है। हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया’
#WATCH बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है। हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, दिल्ली#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/rGyQmSluiR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
Karnataka Election Result 2023: बता दें की कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आज यानी शनिवार को घोषित हो रहे है। इन नतीजों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस समेत तमाम दलों की निगाहें लगी हुई हैं। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के लिए प्रदेश भर के 36 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 2,430 पुरुष और 184 महिलाएं हैं। इसके अलावा, एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी है। ताजा रुझानों में भी कांग्रेस भाजपा से काफी आगे चल रही हैं। कांग्रेस ने शुरूआती गिनती में ही 126 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली हैं।