अनुपपुर: no Scindia in Karnataka कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक हुई मतगणना के बाद सामने आए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस ने 4 सीट और भाजपा ने दो सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अभी तक जेडीएस का खाता नहीं खुला है। वहीं, कांग्रेस 134 सीटों पर, भाजपा 64, जेडीएस 22 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है। जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस पार्टी में बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक जश्न का महौल बना हुआ है। वहीं, इस जीत पर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ी बात कही है।
no Scindia in Karnataka पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे (भाजपा) करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो ‘ऑपरेशन लोटस’ हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं हैं। कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक नहीं बोलता था, लेकिन आज मैं कहता हूं कि 140 सीट जीतकर आएंगे।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के चुनाव परिणाम रातों-रात नहीं आते। इसकी शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से हुई और इसका समापन 5 गारंटी कार्ड के साथ हुआ। पीएम मोदी को हनुमान जी के भक्तों ने करारा जवाब दिया है। लोगों ने उस नरेटिव को खारिज कर दिया जहां लोग भगवान को ‘बजरंग दल’ के स्तर पर लेकर आए थे।
कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है। बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार वहां से निपट गई।’ हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है, जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है।
#WATCH | #KarnatakaElectionResults | Congress leader Digvijaya Singh says, "…If they (BJP) spend Crores of Rupees, 'Operation Lotus' can take place but Congress will get majority. There is no Scindia in Karnataka. There are strong Congress men in Karnataka…" pic.twitter.com/DQLFgdH9el
— ANI (@ANI) May 13, 2023