‘BJP को हो गया था हार का अहसास, PM मोदी की जगह लगाने लगे थे नड्डा की तस्वीर’ : CM भूपेश बघेल

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 01:51 PM IST

Karnataka chunav me BJP ki haar: कर्नाटक चुनाव के नतीजे उनकी उम्मीदों के अनुरूप आएं हैं। भाजपा को भी इस हार का अहसास हो गया था, यही वजह हैं की मीडिया में भाजपा पीएम मोदी की जगह जेपी नड्डा की तस्वीर का इस्तेमाल करने लगी थी। कर्नाटक चुनाव में मिली यह हार प्रधानमंत्री मोदी की हैं। यह तमाम बातें छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर रवाना होने से पहले स्टेट हेंगर में मीडिया से कही हैं। वे कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गदगद है। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी थी और सभी को बधाईयां भी दी थी।

Karnataka Election Live Results 2023: ‘कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं…हम 140 सीट जीतकर आएंगे’ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की भाजपा को अपने हार का अहसास हो गया था। भाजपा ने इस चुनाव में पूरी ताकत लगाईं थी। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ा था लिहाजा यह हार प्रधानमंत्री की हार हैं। कर्नाटक के चुनाव में कौन से फैक्टर हावी थे, इस सवाल पर सीएम ने बताया की उन्होंने राहुल गाँधी के साथ पदयात्रा की थी। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान हो चुके थे।

Karnataka Election Result update : कर्नाटक में कांग्रेस का चौका, इधर भाजपा का भी खुला खाता, यहां देखें सीटवार परिणाम 

Karnataka chunav me BJP ki haar: सीएम भूपेश बघेल ने इस जीत के लिए सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी और कर्नाटक कांग्रेस के स्टेट लीडरशिप को बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना हैं की आज भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बच गया हैं। आज उनके साथ न ही किसान हैं, ना मजदूर हैं और न ही कोई दूसरा वर्ग हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक