Karnataka 2023 Exit Polls Result: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अलग अलग न्यूज चैनल और सर्वे प्रतिनिधियों के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने एक्जिट पोल्स के संभावित आंकड़ों को नकारते हुए कहा हैं की 13 मई को जो नतीजे आएंगे उसका इंतज़ार उन्हें हैं।
मतदान ख़त्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बसवराज बोम्मई ने कहा की “हमारी ज़मीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं। असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया…
Karnataka 2023 Exit Polls Result: गौरतलब हैं की ज्यादातर एग्जिट पोल्स में संभावित नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते नहीं दिख रहे हैं। सभी तरह के आंकड़ों से यह साफ़ नजर आ रहा हैं की इस बार भाजपा को राज्य में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। पोल्स के मुताबिक़ जेडीएस इस बार किंगमेकर की भूमिका में होगी तो वही कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले फायदा होता नजर आ रहा हैं।
हमारी ज़मीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं। असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया… pic.twitter.com/erhi4Q4P4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023