‘मेरे पास कोई विधायक नहीं लेकिन…’ सीएम पद की रेस के बीच डीके शिवकुमार का बयान, जानें क्या कहा उन्होंने

DK Shivakumar's new statement amid the race for the post of CM

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 07:26 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 07:26 PM IST

DK Shivakumar’s new statement for CM post कर्नाटक में सत्ता पाने के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए सीएम का फैसला करना काफी चुनौती भरा बनता जा रहा है। कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने में दो ही हीरो बताए जा रहे हैं। एक पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और दूसरे हैं पार्टी के लिए हनुमान की भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार। दोनों का नाम सीएम की रेस में चल रहा है। इसी बीच डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विधायक नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी के पास 135 विधायक हैं। हमने प्रस्ताव पास किया है जिसमें पार्टी हाईकमान विधायक दल का नेता चुनेगा।

Read More : किसान हित में शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MSP पर खरीदी के तुरंत बाद कर्ज सोसायटी के खाते में होगा जमा…. 

DK Shivakumar’s new statement for CM post बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 224 में से 136 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है। कांग्रेस की इस धुआंधार जीत के बाद इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने चुनाव में जीत के अंतर का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण में पता चला कि कांग्रेस ने 2018 की तुलना में काफी सीटों पर आराम से जीत दर्ज की, लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी थीं, जहां जीत का अंतर बेहद कम रहा। इन सीटों पर थोड़ा सा भी नुकसान होने पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हार हो सकती थी।

Read More : ‘कर्नाटक चुनाव में हुई हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे’, भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान 

कर्नाटक में कांग्रेस ने दी 5 गारंटी

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत ने सभी को चौका दिया। इन चुनावों में पार्टी ने प्रचार के दौरान पांच गारंटी दीं थीं। इनमें गृह लक्ष्मी, युवा निधि, अन्न भाग्य, गृह ज्योति और सखी कार्यक्रम शामिल हैं। इन गारंटियों ने मतदाताओं को यह समझने में मदद की कि कांग्रेस की जीत पर उन्हें बदले में क्या मिलेगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने बहुत चालाकी से स्थानीय मुद्दों को चुना, जहां बीजेपी लड़खड़ा गई और तुरंत अमूल बनाम नंदिनी जैसे मुद्दों को कन्नडिगा (कर्नाटक के लोग) के गौरव से जोड़ दिया और बीजेपी पर कथित रूप से लिंगायत समुदाय का अपमान करने का आरोप भी लगा दिया