विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता बोले- आज थाम लूंगा कांग्रेस का हाथ

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता बोले- आज थाम लूंगा कांग्रेस का हाथ! H Vishwanath will Join Congress

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 11:09 AM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 11:09 AM IST

बेंगलुरु: H Vishwanath will Join Congress कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

Read More: 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

H Vishwanath will Join Congress मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है और आज कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले हैं। उन्होंने खुद मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया है कि आज मैं कांग्रेस ज्वाइन कर रहा हूं। राजनीतिक कारण हैं, जिसके कारण मैं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।

Read More: Sahara India Refund : सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! पहले फेज में इतने जमाकर्ताओं को वापस मिलेगा पैसा, तैयार कर लें अपने सभी दस्तावेज 

बता दें कि चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी नेता टिकट की जुगत में लग गए थे, लेकिन जैसे ही टिकट वितरण किया गया कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम लिया। ऐसा सिर्फ सत्ताधारी पार्टी के साथ नहीं हुआ बल्कि टीआरएस और कांग्रेस नेता भी पार्टी छोड़ रहे हैं।

Read More: पूरे प्रदेश में कल से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, बिगड़ते हालात को देखते हुए इन राज्यों के स्कूलों में भी लटका ताला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक