LIVE NOW
India News Today 17 April Live Update: अतीक की हत्या पर समाजवादी पार्टी और ममता जी बहा रहे आंसू, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं: केंद्रीय मंत्री

India News Today 17 April Live Update: Atiq's murder became vote bank of parties तीक की हत्या पर समाजवादी पार्टी और ममता जी बहा रहे हैं आंसू

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 08:03 AM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 11:29 PM IST

Atiq's murder became vote bank of parties

The liveblog has ended.

India News Today 17 April Live Update : तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी(अतीक जी) कहते हैं। अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, दिल्ली

 

India News Today 17 April Live Update : बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री के लिए अभिनेता किच्चा सुदीपा करेंगे प्रचार।

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सोमवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस पहुंच कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इससे पहले कांग्रेस नेता सुरजेवाला, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में शेट्टार से मुलाकात की थी। शेट्टार रविवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर में हुबली से बेंगलुरु गए थे और कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मंत्री एमबी पाटिल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ चर्चा हुई थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.