Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शुरू, 182 मतदान केंद्रों का संचालन PWD कर्मचारियों द्वारा

Gujarat Elections 2022 : गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने #GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2022 / 08:29 AM IST,
    Updated On - December 1, 2022 / 08:34 AM IST

Gujarat Elections 2022: अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं

गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने #GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने अपना वोट डाला, वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी। बता दें कि यह बात वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने कही है।

ये  तस्वीरें मोरबी के मतदान केंद्र संख्या 242 से 245, नीलकंठ विद्यालय से हैं।

पहले चरण के लिए बनाए गए 25 हजार मतदान केंद्र

पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें।

read more: LPG Price Today: जनता को मिली बड़ी राहत! कितना सस्ता हुआ सिलेंडर? यहां चेक करें ताजा रेट

read more:  Gujarat assembly Election 2022 : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनता से की अपील, कहा – अच्छी शिक्षा, नौकरी के लिए करे मतदान