नईदिल्ली। Gujarat election 2022 कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए शनिवार को अहमदाबाद में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जारी किए गए घोषणा पत्र में 10 लाख नौकरियां, 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, किसानों की कर्ज माफी और हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भारी-भरकम दावे किए, लेकिन इसमें वादों से ज्यादा विवादों की छाया नजर आ रही है।
Gujarat election 2022 वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा और सरदार पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा।
Read More: 8 हजार लोगों की भूख पर भारी है नगर निगम का गुलदस्ता प्रेम, इस टेंडर ने मचाया हड़कंप
अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी। 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा। पिछले 27 साल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच होगी. एंटी करप्शन एक्ट लाया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।