Home » Assembly Election 2022 » Gujarat assembly elections 2022 Live: Polling officials seal Electronic Voting Machines
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए मतदान खत्म हो गया है. मतदान करने का समय शाम 5 बजे तक था. गुरुवार (1 दिसंबर) को गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हुई है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
महाराष्ट्र | मुंबई में आज खसरे के 23 नए मामले सामने आए। अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
Maharashtra | Mumbai reported 23 new cases of measles today. Till now, a total of 15 deaths have been reported due to the disease.
— ANI (@ANI) December 1, 2022
भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने 28 से 30 नवंबर तक एक संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास "पश्चिम दृष्टि" का आयोजन किया जिसमें भारतीय वायु सेना ने तालमेल और परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए भाग लिया: भारतीय सेना के अधिकारी
Indian Army’s Western Command conducted a joint electronic warfare exercise "Paschim Drishti" from 28th to 30th November in which the Indian Air Force participated to enhance synergy and operational capability: Indian Army officials pic.twitter.com/V9T7dbahMi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
श्रद्धा हत्याकांड: आफताब का 'नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू' लेने दिल्ली जेल जाएगी फॉरेंसिक टीम
Shraddha murder case: Forensic team to visit Delhi jail for Aaftab's 'post-narco test interview'
Read @ANI Story | https://t.co/6goPjWISOl#Shraddhamurdercase #ShraddhaWalkar #AaftabPoonawala #DelhiPolice #NarcoTest pic.twitter.com/W466A8Peue
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2022
झारखंड | चाईबासा में सुबह से नक्सलियों के साथ दो बार झड़प हो चुकी है, जिसमें कोबरा के 5 जवान घायल हो गए. उन्हें हेलीकॉप्टर से लाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। तलाशी अभियान अभी जारी है: संजय आनंदराव लठकर, एडीजी ऑपरेशन
Jharkhand | There have been two clashes with Naxalites in Chaibasa since morning, in which 5 CoBRA soldiers were injured. He has been brought by helicopter and is being treated. The search operation is still underway: Sanjay Anandrao Lathkar, ADG Operation pic.twitter.com/Eoh66w6qA3
— ANI (@ANI) December 1, 2022
ओखला के पास यमुना नदी से 28 वर्षीय ओम कुमार का शव बरामद किया गया। वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में स्थित अपने घर से लापता था। उनके दोस्तों कार्तिक और रवि ने कथित तौर पर एक पार्टी में उनकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने 23 नवंबर को उनके शव को यमुना में फेंक दिया: दिल्ली पुलिस
Body of a 28-year-old man, Om Kumar was recovered from the Yamuna river near Okhla. He was missing from his house in east Delhi's Dallupura area. He was allegedly killed at a party by his friends, Kartik & Ravi, after which they dumped his body in Yamuna on Nov 23: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 1, 2022
श्रद्धा हत्याकांड | एफएसएल की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी कल 'नार्को टेस्ट के बाद के साक्षात्कार' के लिए सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे। आफताब: जेल अधिकारियों के परिवहन में शामिल उच्च जोखिम को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है
Shraddha murder case | Four member team of FSL and Investigating officer will visit the Central jail tomorrow for the 'Post Narco Test Interview'. This arrangement has been done in view of high risk involved in the transportation of Aftab: Prison Officials
— ANI (@ANI) December 1, 2022
चाईबासा में आज सुबह से दो बार नक्सलियों के साथ भिड़ंत हुई है जिसमें कोबरा के 5 जवान ज़ख्मी हुए हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर से लाया गया है वे इलाजरत हैं। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है: संजय आनंदराव लठकर, DG ऑपरेशन, रांची
क्वाड पिछले 5 सालों में इतना बढ़ा वह इस बात की गवाही है कि कैसे इन चार देशों की सरकारों ने रचनात्मकता और दूरदर्शिता दिखाई है... मेरे लिए भारतीय विदेश नीति अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में ऊपर जाने के लिए अथक, अंतहीन खोज है और मेरे लिए आकाश सीमा नहीं है: EAM डॉ. एस. जयशंकर
इंदौर। लव जिहाद मामले में 6 टीचर सस्पेंड। स्वतंत्र समिति से मामले की जांच। एबीवीपी की शिकायत पर कार्रवाई। शिक्षकों पर अमर्यादित आचरण का आरोप। कॉलेज पर धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप। इंदौर के लॉ कॉलेज का मामला।
पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ: पी. भारती, मुख्य चुनाव अधिकारी, गुजरात
हमने नेपाल तक एक पावर ग्रिड बनाई जब उनके पास पावर की कमी थी। आज उसी पावर ग्रिड की मदद से हम नेपाल से बिजली ले रहे हैं... ऐसे देश हैं जो 'मेरे राष्ट्रवाद बनाम विश्व के प्रति राष्ट्रवाद' वाला दृष्टिकोण रखते हैं: दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गुरुवार सुबह 6:30 बजे गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया। घने कोहरे के कारण जवान से यह गलती हो गई। पाकिस्तानी एरिया में पहुंचते ही इस जवान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया।
जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले हैं। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी हैं।
दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर शुक्रवार शाम से लेकर रविवार शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद सात दिसंबर बुधवार को भी ड्राई डे रहेगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए ड्राई डे घोषित किए गए हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMIA) पर गुरुवार को सर्वर डाउन होने के बाद सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। बता दें कि सर्वर फेल होने से करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। मालूम हो कि एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने की वजह से एयरलाइनों के चेक-इन और अन्य परिचालन प्रभावित हो गए थे। सर्वर डाउन होने की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हो गई और यात्रियों की भीड़ बढ़ गई थी।
बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनपद पंचायत सीईओ को मंच से निलंबित कर दिया। उन पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप है। लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। मुख्यमंत्री गुरुवार को पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए सेंधवा के चाचरिया गांव पहुंच थे। इस दौरान उनका तीन कमान भेंट कर और साफा बांधकर स्वागत किया गया।
सुपर 30 संस्था और उसके संस्थापक आनंद कुमार की जर्नी पर लिखी गई किताब 'सुपर 30' अब कोरियाई भाषा में भी प्रकाशित होगी। इस किताब को कनाडा के मशहूर डॉक्टर बीजू मैथ्यू ने लिखा है। ये किताब अब तक पांच भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती और तमिल शामिल है।
सौराष्ट्र-कच्छ में सिर्फ 42 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, दक्षिण गुजरात में 56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इस तरह सौराष्ट्र में दक्षिण गुजरात के मुकाबले 14 फीसदी कम वोटिंग हुई है। यहां के 12 जिलों में सिर्फ मोरबी में ही 53.75% वोट पड़े हैं। बाकी के अन्य जिलों में अब तक 50% से भी कम वोटिंग हुई है। इस तरह पाटीदार क्षेत्र में कम मतदान ने कैंडिडेट्स को असमंजस में डाल दिया है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित शंकराचार्य मंदिर को G-20 लोगो से रोशन किया गया।एक स्थानीय ने बताया,"यह अच्छी बात है कि भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाली है।PM मोदी की वजह से भारत को यह मौका मिला है। यहां से पूरा कश्मीर दिखाई देता है।यहां के लोग इस लोगो का आसानी से देख सकेंगे।"
उत्तराखंड में लाखों लोगों ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज करवाया लिया। मैं सोच रहा था कि दिल्ली में तो 50 लाख लोगों ने अपना इलाज करवाया होगा क्योंकि यहां हर किसी को कार्ड मिला होगा लेकिन मुझे दुख हुआ जब मुझे पता चला कि किसी को भी योजना का लाभ नहीं मिला: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, अब जल्द ही प्रदेश में एक समान नागरिक संहिता कानून बनाया जाएगा। जिसके लिए मध्य प्रदेश मैं कमेटी बनाई जाएगी । इस बात का एलान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए। मैं, देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का पक्षधर हूं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील किया। तस्वीरें जामनगर की एक मतदान केंद्र की हैं।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/W2lIgvw8Hv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया।#GujaratElections pic.twitter.com/AhGosYeVjv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान दर्ज़ किया गया है।
दिल्ली: MCD चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने शास्त्री नगर में एक जनसबा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "उनके (अरविंद केजरीवाल) फोटो पूरे शहर में छपे हैं। बाद में पता चला कि 600 करोड़ रुपए से अधिक पैसा फोटो छापने में लगाए। यह पैसा विकास कार्य में लगाना चाहिए था।"
दिल्ली: MCD चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने शास्त्री नगर में एक जनसबा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "उनके (अरविंद केजरीवाल) फोटो पूरे शहर में छपे हैं। बाद में पता चला कि 600 करोड़ रुपए से अधिक पैसा फोटो छापने में लगाए। यह पैसा विकास कार्य में लगाना चाहिए था।" pic.twitter.com/pcpu01CvPx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
इंश्योरेंस से शालू की मृत्यु पर मुकेश को 1 करोड़ 90 लाख रुपए मिलते। इसके बाद मुकेश ने महिला को एक हिस्ट्रीशीटर को फिरौती देकर पूरी घटना को अंजाम दिया: वंदिता राणा, DCP जयपुर पश्चिम, राजस्थान
आज हमारे अध्यक्षता पद का पहला दिन है और इसे मनाने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई गई हैं जिनमें से कुछ पहले ही हो चुकी हैं। हमारे पास एक विशेष विश्वविद्यालय कनेक्ट इवेंट था जो वस्तुतः देश भर के 75 विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक साथ लाया: EAM प्रवक्ता अरिंदम बागची
अहमदाबाद, गुजरात में रोड शो करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह एक यादगार दिन है। हमने आज औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद ग्रहण कर लिया है। हमारी अध्यक्षता का एक प्रमुख तत्व G20 को जनता के करीब ले जाएगा और हमारी अध्यक्षता को सही मायने में लोगों का G20 बनाने की कोशिश करेगा। हम पूरे साल जनभागीदारी कार्यक्रमों की तलाश करेंगे: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
ईडी ने रांची में पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। संपत्तियों में 1 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अर्थात् पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 1 डायग्नोस्टिक सेंटर अर्थात् पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची में दो भूमि पार्सल शामिल हैं।
2020 में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान पीपीई किट सहित उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप पर केरल लोकायुक्त की जांच के खिलाफ याचिका पर विचार करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने कहा कि आपदा भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के लिए एक आवरण नहीं होना चाहिए।
इनकी पहचान रवि और रोबिन के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के 5-6 मामले दर्ज हैं। हमने उनके पास से 5 हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आगे की जांच चल रही है: अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं
जयपुर | गुजरात चुनाव बीजेपी के पक्ष में जा रहा है. प्रदेश में पीएम मोदी के प्रति अपार प्रेम है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में विकास के काम किए हैं. हमने आज के मतदान में सकारात्मक परिणाम देखे हैं: गुजरात चुनाव पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
मुंबई, महाराष्ट्र | मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दक्षिण कोरियाई YouTuber Hyojeong Park को परेशान करने वाले दो आरोपी - मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
#GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान हुआ।
लोग काफी उत्साह से मतदान कर रहे हैं। राजकोट जिले में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हम वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं: राजकोट कलेक्टर अरुण महेश
गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात के तापी में एक शख्स ने शादी से पहले वोट डाला. प्रफुलभाई मोरे नामक शख्स ने कहा कि मेरी शादी सुबह में होने वाली थी, मगर मैंने वोट की वजह से इसे शाम में करवाया. हमें शादी के लिए महाराष्ट्र जाना है. उन्होंने सभी से वोटिंग की अपील की है
गुजरात की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी हुई है
अहमदाबाद: कांग्रेस ने जब-जब अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तब-तब गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए इसका जवाब दिया है. इस बार भी राज्य की जनता देगी जवाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अहमदाबाद: एंटी रेडिकल सेल एक सक्रिय कदम है. कट्टरवाद पर काबू पाया तो आतंकवाद और दंगों पर लगाम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
गुजरात | आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में डाला वोट
उन्होंने कहा कि, "लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं। हर समुदाय के लोग मतदान कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की।
गुजरात | मांधातासिंह जडेज ठाकोर साहब और कादंबरी देवी - राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों ने आज #GujaratElection2022 के पहले चरण में वोट डाला
वे विंटेज कार से मतदान केंद्र पहुंचे।
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर #GujaratElections2022 के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला।
अनिरुद्धसिंह जडेजा और नैना जडेजा - क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और बहन - जामनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार हैं जबकि अनिरुद्धसिंह और नैना ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया
गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला।
गुजरात: दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
गुजरात में 9 बजे तक 4.78 फीसदी मतदान हुआ.
अमरेली: 4.68
भरूच: 4.57
भावनगर: 4.78
बोटाद: 4.62
डांग्स: 7.76
देवभूमि द्वाराका: 4.09
गिर सोमनाथ: 5.17
जामनगर: 4.42
जूनागढ़: 5.04
कच्छ: 5.06
मोरबी: 5.17
नर्मदा: 5.30
नवसारी: 5.33
पोरबंदर: 3.92
राजकोट: 5.04
सूरत: 4.01
सुरेंद्रनगर: 5.41
तापी: 7.25
वलसाड: 5.58
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा: रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन नैना जडेजा , जिन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार किया
मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है। मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं। एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा के पति रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन नैना जडेजा
गुजरात: गृह मंत्री हर्ष सांघवी वोट डालने से पहले सूरत के एक मंदिर में पूजा की।
राज्य में पहले चरण के मतदान के बीच वरिष्ठ नागरिकों ने भरूच के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने आज #GujaratElections2022 के पहले चरण में उमरगाम में अपना वोट डाला
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गुजरात के सभी भाई-बहनों से अपील है, वोट करें रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…
रोज़गार के लिए
सस्ते गैस सिलेंडर के लिए
किसानों की कर्ज़ा माफी के लिएगुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।#કોંગ્રેસ_આવે_છે
गुजरात प्रगति कर रहा है, लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा। राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वलसाड
गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर #GujaratElections के पहले चरण के लिए अपना वोट डाला।
अमरेली : भाजपा सरकार की नाकामी से गुजरात में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. गैस और ईंधन की कीमतें आसमान छू गई हैं, शिक्षा का निजीकरण हो गया है। सत्ता का परिवर्तन होगा और कांग्रेस आएगी: कांग्रेस विधायक परेश धनानी
मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है। वह लोगों के दिलों में है। उन्हें उन पर भरोसा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं: गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल
कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम के खिलाफ "औकात" टिप्पणी पर बोले, "जिन्होंने ऐसा कहा है, उन्हें उनकी औकात का पता चल जाएगा।"
मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। लोगों में पीएम मोदी के लिए प्यार और सम्मान है, वे कहीं और नहीं जाएंगे: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी
लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प ले लिया है। बीजेपी को इस बारे में पता है इसलिए उन्होंने एक साल पहले कैबिनेट, सीएम सहित बदलाव किया। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. नई सरकार ऐसे ही चल रही है। इसलिए, लोग बदलाव के मूड में हैं: अर्जुन मोधवाडिया, कांग्रेस
राज्य में चल रहे पहले चरण के मतदान के बीच महिला मतदाता सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए इकट्ठा हुईं।
कोई कठिनाई नहीं है। एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं। मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी: वोट डालने के बाद बीजेपी की रीवाबा जडेजा
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने #GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उनकी पत्नी ने #GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में नवसारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील- 'आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए.'
गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहाँ के सभी मतदाताओं से मेरी अपील- “आपके पास सुनहरा मौक़ा आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए।”
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी व हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दें. आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ेगा. जो पार्टी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को रेवड़ी कहती है और 27 साल से अपने दोस्तों पर जनता के हजारो करोड़ लुटाती आई है, उन्हे इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट दें
मोरबी में नीलकंठ विद्यालय - मतदान केंद्र के रूप में नामित - में नकली मतदान चल रहा है। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होना है।
गुजरात आज लोकतंत्र का पर्व मना रहा है. चुनाव आयोग की ओर से, मैं गुजरात के सभी 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता: सीईसी राजीव कुमार
हम उन्हें हर सुविधा दे रहे हैं। यह इक्विटी और समानता देने और उनके प्रति सम्मान दिखाने का अवसर है। 10,000 से अधिक शताब्दी और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की भागीदारी हम सभी के लिए, विशेष रूप से हमारे युवा मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए। 182 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है: सीईसी
\
आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं
गुजरात में नवसारी के वांसदा में मतदान से पहले हंगामा हुआ है. वांसदा में बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. प्रताप नगर से वंडरवेला जा रहे पीयूष पटेल के काफिले पर हमला हुआ है. पीयूष पटेल के सिर में चोट लगी है.
गुजरात | चुनाव अधिकारियों ने भरूच में मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल में मॉक पोल कराया
विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो
गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ में मतदान करने का पहला अवसर मिलने पर जश्न मनाया।