अहमदाबाद : Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए कुछ ही देर में मतदान शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव को लेकर दिख रही उत्सुकता के बीच देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जनता से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने की अपील की है। दोनों दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर जनता से अपील की है।
Gujarat Assembly Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।
Gujarat Assembly Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।