Rajasthan BJP Sankalp Patra for 12th pass students: जयपुर। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल 17 नवंबर को मतदान होने है तो वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने है। इसी बीच आज राजस्थान में पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी कर दिया है, जिसमें छात्रों के लिए कई वादे किए गए।
जेपी नड्डा ने कहा, कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामले की SIT जांच कराई जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। राजस्थान में जहां एक ओर कांग्रेस ने सात गांरटी देने का वायदा किया है तो वहीं भाजपा भी पीछे हटने वालों में से नहीं है।
-महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
-मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी. इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा।
-एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
-एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच।
-गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
-बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा।
-कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी।
-हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे।
-लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
-आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
-टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
-प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
#WATCH हमारा इतिहास रहा है कि हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है…राजस्थान देश का एक मात्र राज्य है जहां बिजली का दर सबसे महंगा और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है…: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा https://t.co/Cz4D3TjqLr pic.twitter.com/4NiSFfyO87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023