Entry of Gondwana Gantantra Party in assembly elections 2023 : जबलपुर। मध्यप्रदेश के सियासी संग्राम में यूं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहीं हैं लेकिन इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नई रणनीतियों के साथ चुनाव मैदान में है। रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर हजारों की तादात में आदिवासियों को जुटाकर अपनी ताकत का भी अहसास भी दिलाया है।
Entry of Gondwana Gantantra Party in assembly elections 2023 : जीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने दावा किया है कि इस चुनाव में जीजीपी कांग्रेस और बीजेपी छोड़ अन्य दलों से गठबंधन करेगी और सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने गठबंधन के प्रत्याशी उतारेगी। मरकाम ने आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित प्रदेश की 47 में से 25 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर लाने का दावा किया है। मरकाम ने दावा तो ये भी किया है कि इस बार प्रदेश में भाजपा हो या कांग्रेस किसी की भी सरकार जीजीपी के समर्थऩ के बिना नहीं बनेगी।
तुलेश्वर मरकाम का कहना है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दल आदवासी वोट बैंक पाने की जुगत में तो लगे हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी आदिवासियों की दशा नहीं सुधारी और आज भी आदिवासी अंचलों में लोग शिक्षा, स्वास्थय सहित बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं।