#चुनाव_मतलब_IBC24: बज गया बिगुल, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पांचों राज्यों का चुनावी शेड्यूल, देखें…

Assembly Election 2023 schedule पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें सभी राज्यों का पूरा चुनावी शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 01:52 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 01:52 PM IST

Assembly Election 2023 schedule: भोपाल। आखिरकार इंतजार खत्म हो ही गया। चुनाव आयोग ने आज सोमवार 09 अक्टूबर पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांचों राज्यों में अलग-अलग तारीखों के मतदान होंगे लेकिन परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में कब क्या – CG Election 2023 schedule

नामांकन का अंतिम दिन
पहला चरण: 20 अक्टूबर
दूसरा चरण: 30 अक्टूबर

नाम वापसी का अंतिम दिन
पहला चरण: 23 अक्टूबर
दूसरा चरण: 2 नवंबर

मतदान की तारीख
पहला चरण: 7 नवंबर
दूसरा चरण: 17 नवंबर

मतगणना की ता​रीख
3 दिसंबर

मध्य प्रदेश में कब क्या – MP Election 2023 schedule

गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 21 अक्टूबर
नामांकन का अंतिम दिन- 30 अक्टूबर
उम्मीदवारों की स्क्रूटनी- 31 अक्टूबर
नाम वापसी का अंतिम दिन- 2 नवंबर
मतदान की तारीख- 17 नवंबर
मतगणना और परिणाम की ता​रीख- 3 दिसंबर

राजस्थान में कब क्या – RJ Election 2023 schedule

गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -30 अक्टूबर
नामांकन का अंतिम दिन- 6 नवबंर
उम्मीदवारों की स्क्रूटनी- 7 नवबंर
नाम वापसी का अंतिम दिन- 9 नवंबर
मतदान की तारीख- 23 नवंबर
मतगणना और परिणाम की ता​रीख- 3 दिसंबर

मिजोरम में कब क्या – Mijoram Election 2023 schedule

गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -13 अक्टूबर
नामांकन का अंतिम दिन- 20 अक्टूबर
उम्मीदवारों की स्क्रूटनी- 21अक्टूबर
नाम वापसी का अंतिम दिन- 23 अक्टूबर
मतदान की तारीख- 7 नवंबर
मतगणना और परिणाम की ता​रीख- 3 दिसंबर

तेलंगाना में कब क्या – Telangana Election 2023 schedule

गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -3 नवंबर
नामांकन का अंतिम दिन- 10 नवंबर
उम्मीदवारों की स्क्रूटनी- 13नवंबर
नाम वापसी का अंतिम दिन- 15 नवंबर
मतदान की तारीख- 30 नवंबर
मतगणना और परिणाम की ता​रीख- 3 दिसंबर

ये भी पढ़ें- #ElectionWithIBC24: नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, यहां देखिए मध्य प्रदेश चुनाव का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- #ElectionWithIBC24: हो गया चुनाव तारीख का ऐलान, मध्य प्रदेश में एक चरण में होगा मतदान, इस दिन आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक