Mallikarjun Kharge Big Statement: मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद बताया यहां हार रही कांग्रेस! जानिए किस राज्य में कांग्रेस ने रिजल्ट से पहले मान ली हार

मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद बताया यहां हार रही कांग्रेस! जानिए किस राज्य में कांग्रेस ने रिजल्ट से पहले मान ली हार! Congress will Lose in This State

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 01:19 PM IST

हैदराबाद:  Congress will Lose in This State अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। खरगे ने यहां एलबी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह भी किया।

Read More: Girlfriend Boyfriend Romance: बेटे की मित्र के साथ मारपीट करने, उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

Congress will Lose in This State कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ राजस्थान में कल मतदान होगा। हम उसे जीत रहे हैं। हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी जीत रहे हैं। ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव सचिवालय या विधानसभा से नहीं बल्कि ”फार्महाउस में बैठकर” सरकार चलाते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ वह (केसीआर) गरीब लोगों या निर्वाचित विधायकों से नहीं मिलते हैं। ’’

Read More: Assembly Election Results 2023: तीन राज्यों में भाजपा को मिलेगी करारी हार, सिर्फ दो राज्यों में बना पाएगी सरकार, रिजल्ट से पहले भविष्यवाणी

खरगे ने केसीआर पर तेलंगाना को ‘लूटने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं। खरगे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के दागी होने की बात करते हैं। हालांकि, जब ऐसे भ्रष्ट नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो वे बेदाग हो जाते हैं।

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp