कसडोल। CG Election Result 2023 live: इंतजार की घड़ी हुई खत्म। आज छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे। इसके साथ EVM मशीनों में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। वहीं नेता से लेकर आम आदमी तक सभी को इस पल का बेसब्री से इंतजार है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। वहीं प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला चल रहा है। इस बीज खबर आ रही है कि कसडोल विधानसभा सीट में 15 वें राउंड पर कांग्रेस आगे है। तो वहीं भाटापारा विधानसभा सीट के 10 वें राउंड में यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं।
बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।