भोपाल। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बाद अब राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मच रहा चुनावी शोर आज शाम को 6 बजे थम जाएगा। गुरुवार शाम 6 बजे से ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ शुरू हो जाएगा। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुखिया शीएम शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।
वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भी आज राजस्थान के उदयपुर में रोड शो और नाथद्वार में चुनावी सभा करेंगे। सीएम शिवराज राजस्थान की तीन विधानसभाओं में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान की विधानसभा बागीदौरा, रामगंजमण्डी, पीपल्दा की जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां देखें लिस्ट..
11 बजे – जनसभा, खरसाणा (गॉगड़तलाई) (वि.स. बागीदौरा) जिला बांसवाड़ा
12 बजे – जनसभा, रामगंजमण्डी (वि.स. रामगंजमण्डी) जिला कोटा
1:50 बजे – जनसभा, ईटावा (वि.स. पीपल्दा) जिला कोटा