Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव। लोकसभा चुना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतो की गणना की जाएगी। बता दें कि चुनाव नजदीक आते-आते सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा अब सभी राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है। वहीं, दूसरी ओर जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से भी पार्टी के दिग्गज मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में सांसदों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम चुनावी चौपाल कार्यक्रम के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर।
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र में से एक राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई हाइप्रोफाइल सीटों में एक है। एक तरफ जहां इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद संतोष पांडे पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में ये मकाबला इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहा है।
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: बता दें कि बीजेपी के संतोष पांडे अभी राजनांदगांव को सांसद हैं। वहीं, बीजेपी यहां लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में क्या इस बार बीजेपी को हराकर इस सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहरा पाएगी या फिर इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी है। ऐसे में इस बार राजनांदगांव की जनता का चुनावी मूड कैसा है, देखें यहां….