Chunavi Chaupal in Rewa रीवा विधानसभा पर पिछले 20 सालों से है बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार फिर खिलेगा कमल या लहराएगा पंजा का परचम?

Chunavi Chaupal in Rewa रीवा विधानसभा पर पिछले 20 सालों से है बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार फिर खिलेगा कमल या लहराएगा पंजा का परचम?

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 07:31 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 07:46 PM IST

रीवा। Chunavi Chaupal in Rewa छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी है। सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा अब दोनों राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है और पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। नेता अब अपने क्षेत्र के मतदताओं को रिझााने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर भी जा रहे हैं।

बनने वाला है सबसे शक्तिशाली शुभ योग, इन पांच राशि वालों को होगा जमकर फायदा, मिलेगी तरक्की, होगा धनलाभ

Chunavi Chaupal in Rewa इस चुनावी साल में विधायकों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम आपके बीच आ रहे हैं और आपसे आपके क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और विधायकों के प्रदर्शन पर बातचीत करेंगे। आज हम पहुंचे हैं मध्यप्रदेश के रीवा विधानसभा सीट पर…

Read More: Bhatapara News: पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन जारी, हड़ताल वापसी आदेश की छाया प्रतियां जलाई 

रीवा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र शुक्‍ल और कांग्रेस के अभय म‍िश्रा के बीच मुकाबला है। बीजेपी ने 69806 वोट पाकर ये मुकाबला जीता। कांग्रेस को 51717 वोट म‍िले। इस सीट पर पिछले 20 सालों से बीजेपी का कब्जा है और वर्तमान के राजेंद्र शुक्‍ल यहां से विधायक हैं।

Read More: गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 19 छात्राएं मिली संक्रमित, मचा हड़कंप 

रीवा विधानसभा के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो निर्वाचन आयोग की ताजा आंकड़ों को मुताबिक यहां 3 लाख 10 हजार के पार हैं। जिसमें एक लाख 49 हजार महिला मतदाता है और 1 लाख 61 हजार पुरुष मतदाता है।

Read More: Samsung ने जारी किया नया अपडेट, अब वेब यूजर्स को मिलेंगे ये बड़े फायदे…. 

2013 चुनाव के नतीजे

इस चुनाव में रीवा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल ने बीएसपी उम्मीदवार कृष्ण कुमार गुप्ता पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए करीब 37 हजार वोटों से चुनाव जीता था। बीएसपी को बीजेपी से आधे वोट भी हासिल नहीं हो पाए और दोनों दलों के बीच 30 फीसदी वोटों का अंतर रहा। कांग्रेस 17 फीसदी वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रही।

2008 चुनाव के नतीजे

साल 2008 के चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल का मुकाबला बीएसपी के मुजीब खान से था। जो करीब 26 हजार वोटों से चुनाव हार गए। राजेंद्र शुक्ल ने इस चुनाव में कांग्रेस, सीपीआई और बीएसपी के उम्मीदवारों को शिकस्त दी।

 

इस बार क्या है रीवा की जनता का मूड

रीवा विधानसभा सीट पर मुद्दों की कोई कमी नहीं है। बिजली, पानी समेत कई ऐसे मुद्दें है, जिससे आम नागरिकों को दो-चार होना पड़ता है। जब हमने लोगों से बात की तो विधायक और विकास को लेकर मिलाजुला जवाब मिला। यहां मतदाओं का कहना है कि जिस तरह से यहां विधायक एजेंडा बनाकर रखे है। उसके हिसाब से यहां कोई काम नहीं हुआ। विकास की बात करें तो यहां विकास की सख्त आवश्यक्ता है। मतदाता का कहना है कि रीवा अपने आप में एक बड़ा नाम है और अपने नाम के अनुसार विकास कर रहा है। इसमें किसी जनप्रतिनिधि का कोई हिस्सा नहीं है।