रायपुर: एक तरफ जहां प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए आदर्श अचार संहिता प्रभावी हो चुका है तो दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची भी आने लगी है। लेकिन इन दोनों मामलो का आपस में क्या लेना देना? तो बता दे कि कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किये है वह पूरी तरफ चुनाव आयोग के रडार पर है। ऐसे प्रत्याशियों पर निर्वाचन आयोग कड़ी नजर रखे हुए है। उनकी गतिविधियों की वीडियों रिकॉर्डिंग कराई जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि उनके कार्यक्रमों का खर्च अब चुनाव प्रचार के तौर पर भी जोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी का साथ छोड़ थामा आप का दामन
निर्वाचन आयोग के इसी कार्यशैली से प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव खासे नाराज नजर आएं। उन्होंने इससे निबटने के लिए पार्टी को भी तरीखा सुझाया। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा “मैं सुझाव देने वाला हूं कि जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक उम्मीदवारों की सूची रोक लीजिए क्योंकि जिन प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं चुनाव आयोग उनकी रिकॉर्डिंग कर रहा है और कह रहा है कि ये खर्चा चुनाव प्रचार में जुड़ेगा। बताइए ऐसे चुनाव कैसे लड़ा जाएगा?”
#WATCH छत्तीसगढ: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सूची पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने कहा “मैं सुझाव देने वाला हूं कि जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक उम्मीदवारों की सूची रोक लीजिए क्योंकि जिन प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं चुनाव आयोग उनकी… pic.twitter.com/ET7NRdZ44K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023