अभनपुर से बीजेपी प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू कांग्रेस के धनेंद्र साहू को हरा की जीत हासिल।
आरंग से बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब जीते।
बलौदाबाजार से बीजेपी प्रत्याशी टंक राम वर्मा जीते।
अहिवार से बीजेपी डोमनलाल ने कांग्रेस के कोर्सेवाड़ा निर्मल कोसरे को मात दी मात।
बस्तर में कांग्रेस के बघेल लखेश्वर ने की जीत हासिल।
बैकुंठपुर से बीजेपी के भईया लाल राजवाड़े ने की जीत हासिल।
अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह जीते।
अम्बिकापुर सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल जीते।
अंतागढ़ विधानसभा सीट से विक्रम उसेण्डी बीजेपी ने की जीत हासिल।
बसना में बीजेपी प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल जीते।
छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। इसका फैसला हो चुका है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर रविवार को मतगणना की गई है। वहीं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला रहा है। यहां देखें की छत्तीसगढ की 90 विधानसभा सीट पर किस सीट से किस प्रत्याशी ने की जीत हासिल।
CG Election Result 2023