Amit Jogi Speech: अमित जोगी का बड़ा दावा.. प्रदेश में नहीं मिलेगा किसी भी पार्टी को बहुमत, बनेगी त्रिशंकु सरकार

अमित जोगी आज सराईपाली विधानसभा के प्रवास पर थे। यहाँ उन्होंने किस्मतलाल नन्द के पक्ष में चुनावी सभा की। वह मीडिया के सवालों काजवाब दे रहे थे।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 09:30 PM IST

सराईपाली: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शुक्रवार को सरायपाली विधानसभा से विधायक प्रत्याशी किस्मत लाल के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र के आमसभा को संबोधित करने के लिए भवरपुर गांव में पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अमित जोगी का जोरदार स्वागत किया गया। इस जनसभा में विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में मतदाता और आम नागरिक मौजूद रहे।

Assistant Professor Vacancy 2023 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवदेन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया.. 

जकाँछ प्रमुख अमित जोगी ने अपने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी हैं और छत्तीसगढ़ में राज करके दिल्ली में बैठी और यहां के जनता गरीबी से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ देश का सबसे अमीर प्रदेश है यहां सभी प्रकार के धातु और बेशकीमती हीरे भी मौजूद है लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ की जनता गरीबी से जूझने को मजबूर है। इन सबका कारण सिर्फ भाजपा और कांग्रेस की पार्टी है। जब चुनाव का समय आता है तब बड़े-बड़े झूठे वादे करके छत्तीसगढ़ की जनता को अपने झांसे में लेते है और छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता इनके बातों में आकर उनकी सरकार बना देती है। फिर यह दोनों पार्टियों छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

Srilanka ICC Membership: आईसीसी ने की श्रीलंका क्रिकेट टीम की सदस्यता रद्द.. क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल, जाने क्या है वजह

आगे अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिता अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ को एक नया पहचान दिलाया है। उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ में गरीबी दूर हो और उनका सपना पूरा करने के लिए मैदान में उतरने की बात कही। जूनियर जोगी ने दावा किया कि इस बार छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन रही है बल्कि त्रिशंकु सरकार बनेगी।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp