Sakti Assembly Election 2023: उनके ही क्षेत्र में हो रहा महंत का विरोध! बोले 5 साल बाद आ रही हमारी याद, कहां थे अब तक?

Sakti Assembly election 2023: डॉ चरणदास महंत व ज्योत्सना महंत से लोग सवाल पूछते हुए नजर आ रहें हैं कि 5 साल तक दिखाई नहीं दिए, फिर चुनाव आते ही 5 साल में दिखाई दे रहे हो, जब चुनाव है तब हमारे गांव की याद आ रही है

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 12:02 AM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 12:02 AM IST

Sakti Assembly Election 2023: सक्ती। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की नाराजगी डॉ चरणदास महंत को कहीं भारी न पड़ जाए। इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सक्ती विधानसभा में डॉ चरणदास महंत व पत्नी ज्योत्सना महंत लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, इस दौरान डॉ चरणदास महंत व ज्योत्सना महंत से लोग सवाल पूछते हुए नजर आ रहें हैं कि 5 साल तक दिखाई नहीं दिए, फिर चुनाव आते ही 5 साल में दिखाई दे रहे हो, जब चुनाव है तब हमारे गांव की याद आ रही है, साथ ही लोगों ने घोषणा किए गए कोई काम नहीं होने का भी आरोप लगाया है।

छत्तीसगढ़़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत वर्तमान में सक्ति विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं,उनके लिए नाम बड़े दर्शन छोटे वाली कहावत सटीक बैठती है, वर्तमान में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत उनके प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाली हुई हैं। पर प्रत्येक गांव में उनको विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि जनता अब इतना जागरुक हो गई है कि मुखर होकर उनसे सवाल कर रही है, उनका प्रतिकार कर रही है, कि 5 साल बाद ही यहां दिखाई दे रहे हो, 5 साल में आप कहां थे। जवाब में ज्योत्सना चरण दास महंत बता रही हैं, कि मैं कोरबा की सांसद हूं इसके लिए क्षेत्र में नहीं आ पाएं।

वहीं इनके बाद में संगठन के कुछ नेता जनता को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो कांग्रेस के एक बड़े नेता को चुनाव में जीतना मुश्किल हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि डॉ चरण दास महंत एक बड़े नेता है इसलिए क्षेत्र के सामान्य जनता उनसे नहीं मिल पाती है। जबकि डॉ चरणदास महंत शक्ति के कुछ एक व्यापारी वर्ग के ही हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं, कहीं व्यापारियों से नजदीकी और सामान्य जनता से दूरी ​कांग्रेस के बड़े नेता चरण दास महंत को भारी न पड़ जाए।

read more: MP Vidhansabha Chunav 2023 : जय-वीरू की जोड़ी करेगी कमाल..! बुंदेलखंड के दो पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेताओं का मिलन, अब बनेगी बात… 

read more: IND vs NZ Live Score Update : रविंद्र-मिचेल का अर्धशतक पूरा, न्यूजीलैंड को दी मजबूती