Ravi Shankar Prasad PC: भाजपा का बड़ा दावा.. ‘जैसे जोगी हारे थे वैसे ही भूपेश भी हारेंगे’.. पहले चरण में तय हो गई सरकार की विदाई

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रथम चरण की वोटिंग के बाद ये तय है भूपेश बघेल की सरकार जा रही है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 05:45 PM IST

रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद चुनावी प्रचार के सिलसिले में रायपुर पहुंचे हुए है। यहाँ उन्होंने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस तरह अजीत जोगी की हार हुई थी उसी तरह भूपेश बघेल भी हारेंगे।

CG Assembly Election 2023: निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी अब ऐसे कर सकते हैं मतदान, इस दिन तक डाल सकेंगे वो​ट

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रथम चरण की वोटिंग के बाद ये तय है भूपेश बघेल की सरकार जा रही है। रविशंकर प्रसाद ने महादेव एप्प को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि वह महादेव ऐप के खिलाफ कार्यवाही का दिखावा कर रहे थे, केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने की बात भी झूठी है।

ABVP Students Beat ACP : गुरु! ये होती है गुंडई…प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने ACP साहब को जमीन पर पटका, वायरल हो रहा वीडियो 

रविशंकर प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करेंगे तो मोदी की गारंटी है, हम नहीं छोड़ेंगे। नीतीश कुमार के बयान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महिला की सुरक्षा और बलात्कार को लेकर बहुत बात हो चुकी है, काग्रेस और उनके सहयोगी दल हमेशा महिलाओं का तिरस्कार करते आए है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी प्रसाद ने सवाल उठाया और पूछा कि नया घोषणा पत्र लाने के पहले पुरानी घोषणा का रिकार्ड बताना चाहिए, मोदी की गारंटी पक्की गारंटी है राहुल और भूपेश बघेल की तरह कच्ची नहीं है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें