राजनांदगांव: विधानसभा में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 5 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विधानसभा को भेदकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने कांग्रेस ने राजनांदगांव विधानसभा में एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया। इस चुनावी सभा को संबोधित करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पहुंचे। वही इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा शासन काल का बकाया 2 वर्ष का बोनस किसानों को दिया जाएगा उन्होंने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ कर रहे हैं और केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने साढे़ 14 लख रुपए उद्योगपतियों का माफ किया है।
वहीं इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किसानों का कर्जा माफ का वादा किया था। जिसे पूरा किया है। हमने 2500 रूपये क्विंटल धान लेने का वादा किया था, उससे आगे निकलकर हमने धान खरीदा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इसी 3 हजार तक ले जाएंगे। रहुल गांधी ने कहा कि किसान न्याय योजना से किसान और मजदूरों को लाभ पहुंचा है। प्रदेश में दोबारा सरकार आने पर 7 हजार की जगह मजदूर किसानों को 10 हजार रूपये देंगे। यहां किसानी के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा स्कूल और अस्पताल को प्राईवेटाईज कर रही है। जातिगत जनगणना की आवश्यकता को लेकर राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 90 आईएएस लोग हिन्दुस्तान की सरकार चलाते हैं, ये लोग योजना बनाते है निर्णय लेते है। इन अफसरों में भी आदिवासी दलित अफसरों की बराबर भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए जाती जनगणना की जरूरत है। वहीं स्वास्थ बीमा योजना के तहत पांच लाख की राशि बढ़ाकर 10 लाख करने का वादा किया है।
राहुल गांधी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही वह प्रदेश में एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे। इसके लिए सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए काम करेगी। ऐसे में छग का सामान विदेशो तक पहुंचेगा। राहुल गांधी ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के हर जिले में खाद्य प्रसंस्करण के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाएगी। इससे छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस कांग्रेस की चुनावी सभा में बड़ी संख्या में तीन जिलों की 6 विधानसभा से लोग शामिल हुए। इस दौरान मंच पर उपस्थित नेताओं ने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की।