CG First Phase Voting : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म, मतदान केंद्रों के अंदर लगी भीड़, बाहर से लगे ताले

First phase of voting ends in Chhattisgarh: डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण में 150 से अधिक वोटर अभी लाइन में लगे हैं, वोटिंग की मियाद खत्म हो गई है, मतदान केंद्रों में मुख्य गेट ने ताला लगा है, जो लोग प्रांगण में मौजूद हैं उन्ही को वोट डालने दिया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 05:26 PM IST

First phase of voting ends in Chhattisgarh: राजानांदगांव। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है, और मतदान केन्द्रों में ताले लग गए हैं। पंडरिया विधानसभा में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था । लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश कर चुके मतदाताओं को मतदान करने की छूट होगी।

इधर डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण में 150 से अधिक वोटर अभी लाइन में लगे हैं, वोटिंग की मियाद खत्म हो गई है, मतदान केंद्रों में मुख्य गेट ने ताला लगा है, जो लोग प्रांगण में मौजूद हैं उन्ही को वोट डालने दिया जाएगा।

बता दें कि कवर्धा में मतदान जारी है इस बीच दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति सामने आ गई है। दोपहर 3 बजे तक पंडरिया विधानसभा में 60.40 प्रतिशत और कवर्धा विधानसभा में 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।

read more: Bitiya Help Desk In Kanker : नई महिला मतदाताओं की सहायता के लिए स्थापित किए गए बिटिया हेल्प डेस्क, मिली ये सुविधाएं

CG First Phase Voting

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 3 बजे तक 64.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिनमें पुरुष 69141 = 62.71% और महिला 72538= 66.25% कुल 141679= 64.48% मतदान हुआ है।

पूरे 20 विधानसभा की स्थिति की बात करें तो यहं 58 फीसदी के अधिक मतदान दोपहर तीन बजे ​तक हुआ है। तीन बजे तक 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, वहीं शेष 10 सीटों पर पॉच बजे तक मतदान होना है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रही थी। आज छत्तीसगढ़ में 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लोकतंत्र के इस पर्व में सभी ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, मतदान कर किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर- दोपहर 3 बजे तक वोटिंग परसेंट

अंतागढ़- 65.67%
बस्तर- 65.20%
भानुप्रतापपुर- 68.50%
बीजापुर- 30%
चित्रकोट- 56.90%
दंतेवाड़ा- 51.90%
डोंगरगांव- 62.80%
डोंगरगढ़- 61.20%
जगदलपुर- 60.75%
कांकेर- 68%
कवर्धा- 63.03%
केशकाल- 60.11%
खैरागढ़- 64.48%
खुज्जी- 67.07%
कोंडागांव- 69.03%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 73%
नारायणपुर- 53.55%
राजनांदगांव- 62%
पंडरिया- 60.40%

read more: Naxalite attack in Sukma: चुनाव के बीच जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, कई मओवादी घायल