Raipur City South Chunav Result 2023: रायपुर। आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर रविवार को मतगणना जारी है। वहीं उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो गई हैं। EVM के खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला चल रहा है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हाईप्रोफाइल सीट में शामिल है। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से कांग्रेस ने महंत राम सुंदर दास को टिकट दिया था, वह भाजपा दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन रुझान को देखते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करीब 60,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास का पीछे कर दिया है।
आपको बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ है तब से रायपुर दक्षिण में बीजेपी का कब्जा कायम रहा है। आज तक इस विधानसभा में कांग्रेस एक भी बार जीत हासिल नहीं की है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल 8वीं बार रायपुर दक्षिण के लाडले विधायक बने है।
बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।
Raipur City South Chunav Result 2023: वहीं बीते पंचवर्षीय 2018 की बात करें तो उस वक्त भी छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव दो चरणों में हुआ था। विधानसभा के कुल 90 सीटों में से पहले चरण का चुनाव 18 सीटों के लिए 12 नवंबर 2018 को हुआ था और और दूसरा चुनाव 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली। बता दें कि 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में जगह मिली। वहीं भाजपा की बात करें तो 15 साल बाद भाजपा को करारा हार का सामना करना पड़ा था।