अंबिकापुर: छग प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। छग में सरकार बनाने भाजपा और कांग्रेस के दोनों दलों के बड़े नेता चुनावी दौरा कर रहे है।
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरजपुर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जीत दिलाने की अपील जनता से की थी और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरगुजा संभाग में दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित किया। पहली चुनावी सभा जशपुर के सन्ना में थी तो वहीं दूसरी सभा सरगुजा जिले के कतकालो गांव में आयोजित की गई थी। कतकालो अम्बिकापुर, सीतापुर और लुंड्रा विधानसभा के सरहदी इलाके है।
राहुल गांधी ने सरगुजा जिले के तीनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील करते हुए प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही। राहुल गांधी ने अपनी भाषण में जहां नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किए गए काम और आगामी घोषणा पत्र को लेकर तमाम मुद्दे जनता के सामने रखा। खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने आदिवासियों की हित की बात कहते हुए फिर एक बार फिर जल, जंगल और जमीन का मुद्दा छेड़ते हुए पीएम मोदी और अडानी पर सीधा हमला बोला।
राहुल गाँधी ने जातिगत जनगणना नहीं कराए जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पिछले वादे प्रदेश सरकार ने पूरे किए हैं ठीक उसी तरह इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनते ही तमाम वादे पूरे किए जाएंगे। युवाओं को रोजगार महिलाओं को आर्थिक समृद्ध और किसानों के हित की बात करते हुए राहुल गांधी ने आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लिए भी भाजपा की तुलना में कांग्रेस सरकार को ज्यादा हितैषी बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा आदिवासियों को वनवासी बताती है तो वहीं कांग्रेस आदिवासियों के हित की बात करती है।