Rahul Gandhi In CG: पीएम मोदी और अडानी पर फिर बिफरे राहुल गाँधी.. जातिगत जनगणना पर माहौल बनाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस सांसद | Rahul Gandhi In Sarguja

Rahul Gandhi In CG: पीएम मोदी और अडानी पर फिर बिफरे राहुल गाँधी.. जातिगत जनगणना पर माहौल बनाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस सांसद

महिलाओं को रोजगार महिलाओं को आर्थिक समृद्ध और किसानों के हित की बात करते हुए राहुल गांधी ने आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लिए भी भाजपा की तुलना में कांग्रेस सरकार को ज्यादा हितैषी बताया।

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2023 / 07:10 PM IST
,
Published Date: November 8, 2023 5:57 pm IST

अंबिकापुर: छग प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। छग में सरकार बनाने भाजपा और कांग्रेस के दोनों दलों के बड़े नेता चुनावी दौरा कर रहे है।

एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरजपुर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जीत दिलाने की अपील जनता से की थी और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरगुजा संभाग में दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित किया। पहली चुनावी सभा जशपुर के सन्ना में थी तो वहीं दूसरी सभा सरगुजा जिले के कतकालो गांव में आयोजित की गई थी। कतकालो अम्बिकापुर, सीतापुर और लुंड्रा विधानसभा के सरहदी इलाके है।

Rahul Gandhi In CG: केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने वाला पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़.. राहुल गांधी ने बीजेपी को भी घेरा

राहुल गांधी ने सरगुजा जिले के तीनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील करते हुए प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही। राहुल गांधी ने अपनी भाषण में जहां नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किए गए काम और आगामी घोषणा पत्र को लेकर तमाम मुद्दे जनता के सामने रखा। खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने आदिवासियों की हित की बात कहते हुए फिर एक बार फिर जल, जंगल और जमीन का मुद्दा छेड़ते हुए पीएम मोदी और अडानी पर सीधा हमला बोला।

राहुल गाँधी ने जातिगत जनगणना नहीं कराए जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पिछले वादे प्रदेश सरकार ने पूरे किए हैं ठीक उसी तरह इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनते ही तमाम वादे पूरे किए जाएंगे। युवाओं को रोजगार महिलाओं को आर्थिक समृद्ध और किसानों के हित की बात करते हुए राहुल गांधी ने आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लिए भी भाजपा की तुलना में कांग्रेस सरकार को ज्यादा हितैषी बताया।

MP Assembly Election 2023 : मतदान से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दमदार नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन

राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा आदिवासियों को वनवासी बताती है तो वहीं कांग्रेस आदिवासियों के हित की बात करती है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers