सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सियासी दलों का चुनावी प्रचार जारी है। हर दिन बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओ में पहुंचकर अपने पार्टी और उम्मीदवार के लिए वोट की अपील कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गाँधी और आम आदमी पार्टी के सीएम केजरीवाल भी चुनावी सभाओं में अपनी जीत का दम्भ भर रहे है तो केंद्रीय मंत्री भी चुनावी जनसभाओं में शामिल होकर माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए है।
इसी कड़ी कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में चुनावी सभाएं ले रहे है। वे अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर जहाँ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सामने रख रहे तो वही भाजपा पर भी प्रहार करने से नहीं चूक रहे है।
संभाग में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से दोहराया कि कांग्रेस ने पिछली बार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 हजार रुपये दिए थे तो वही इस बार वह 6 हजार रूपये देंगे। देश का पहला राज्य होगा जहाँ केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होगी। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह लिखकर दे सकते है कि सरकार में लौटने पर किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे। राहुल गाँधी ने यह भी बताया की वह 200 यूनिट तक बिजली भी फ्री करने जा रहे है। जहां तक भाजपा का सवाल है तो उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो फिर बात किस बात की करते है।
छत्तीसगढ़ में जब BJP की सरकार थी, तब आदिवासियों को तेंदूपत्ते की एक बोरी के लिए 2500 मिलता था।
वहीं कांग्रेस की सरकार में तेंदूपत्ता के लिए 4000 रुपए मिलने लगे।
लेकिन अब… तेंदूपत्ता के लिए 6000 रुपए मिलेंगे।
: छत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/nki2pmV7BI
— Congress (@INCIndia) November 8, 2023