कांकेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित गोविंदपुर पहुंचे थे। इसी बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान भीड़ के बीच छोटी बच्ची पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी। प्रधानमंत्री की निगाह जब उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने उससे कहा कि आपने बहुत अच्छा प्रयास किया है, आप यह स्केच मुझे भेजना और अपना पता भी लिखना मैं आपको पत्र लिखकर धन्यवाद दूंगा। उन्होंने इसके साथ ही बच्ची को बैठा जाने को भी कहा। पीएम ने कहा कि तुम काफी देर से खड़ी हो, बैठ जाओ वरना पैरों में दर्द होगा।
यहाँ उन्होंने भाजपा की महा विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया और भाजपा की तरफ से मतदाताओं के सामने कई गारंटियाँ भी रखी। उन्होंने बताया कि एमपी के तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में होंगी। इससे राज्य के छात्र छात्राओं को भी डॉक्टर, इंजीनयर बनने का मौका मिल सकेगा।
इसके अलावा अपने पूरे सम्बोधन में उन्होंने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने मंचा से ‘कका’ शब्द का भी इस्तेमाल किया। इस शब्द के साथ संभवतः उन्होंने प्रदेश के मुखिया पर हमले कि कोशिश की। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल को ‘कका’ कहकर भी सम्बोधित किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम आवास और टके का जिक्र कर राज्य सरकार पर कमीशनखोरी जैसे आरोप भी लगाए।